Home Jain News तिजारा में जैन डाॅक्टर्स की दाे दिवसीय सेमिनार आज से

तिजारा में जैन डाॅक्टर्स की दाे दिवसीय सेमिनार आज से

0
तिजारा में जैन डाॅक्टर्स की दाे दिवसीय सेमिनार आज से

तिजारा। आल इंडिया जैन डॉक्टर्स की 9वीं दाे दिवसीय सेमिनार 19 अक्टूबर को तिजारा स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन देहरा मंदिर में प्रारंभ हाेगी। इसमें भाग लेने के लिए गुजरात के डाॅक्टराें का एक दल आ चुका है। मुरादाबाद से भी 48 डाॅक्टराें का दल आएगा। देहरा मंदिर कमेटी के मंत्री अंशुल जैन ने बताया कि आचार्य श्रीज्ञानसागर जी  महाराज के सानिध्य में जैन डाॅक्टर्स की सेमिनार हाेगी। इसमें शाकाहार, नशे के दुष्परिणाम व इससे बचने के उपाय, माेटापा सहित अन्य विषयाें पर चर्चा हाेगी। डॉ. डीसी काे सेमिनार का संयाेजक बनाया गया है।

 

   — अभिषेक जैन लुहाड़ीया


Comments

comments