आ. सुनील सागर जी का 56 साधु-साध्वियों समेत चातुर्मास हेतु उदयपुर में मंगल प्रवेश


उदयपुर में जैन धर्म के चतुर्थ पटटाधीश आचार्य सुनील सागर जी ससंघ का चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश 2 जुलाई को हुआ। आचार्य सुनील सागर जी ससंघ ने प्रात: 07.00 बजे 56 साधु-साध्वियों के साथ उदयपुर में प्रवेश किया। उदयपुर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद इतने बड़े  संघ का चातुर्मास उदयपुर की धरती पर हो रहा है। आचार्यश्री शोभायात्रा के साथ फतह स्कूल से सूरजपोल होते हुए शहर के मुख्य मागरे से तेलीवाड़ा स्थित हुमड़ भवन में पहुंचे। शोभायात्रा में कई झांकियां आकषर्ण का केंद्र रही।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535