Home Jain News आ. सुनील सागर जी का 56 साधु-साध्वियों समेत चातुर्मास हेतु उदयपुर में मंगल प्रवेश

आ. सुनील सागर जी का 56 साधु-साध्वियों समेत चातुर्मास हेतु उदयपुर में मंगल प्रवेश

0
आ. सुनील सागर जी का 56 साधु-साध्वियों समेत चातुर्मास हेतु उदयपुर में मंगल प्रवेश

उदयपुर में जैन धर्म के चतुर्थ पटटाधीश आचार्य सुनील सागर जी ससंघ का चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश 2 जुलाई को हुआ। आचार्य सुनील सागर जी ससंघ ने प्रात: 07.00 बजे 56 साधु-साध्वियों के साथ उदयपुर में प्रवेश किया। उदयपुर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने बताया कि एक लंबे अंतराल के बाद इतने बड़े  संघ का चातुर्मास उदयपुर की धरती पर हो रहा है। आचार्यश्री शोभायात्रा के साथ फतह स्कूल से सूरजपोल होते हुए शहर के मुख्य मागरे से तेलीवाड़ा स्थित हुमड़ भवन में पहुंचे। शोभायात्रा में कई झांकियां आकषर्ण का केंद्र रही।


Comments

comments