1 हजार वर्ष से अधिक प्राचीन मूर्ति एवं 5 अन्य मूर्तियों सहित नगदी व कीमती सामान चोरी


हरियाणा के नारनौल नगर की गली प्रेस वाली में स्थित भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर से शनिवार की देर रात अष्टधातु की 6 प्रतिमाओं समेत सोने का छत्र, दान पेटी की नगदी चोरी की घटना घटित हुई। लगभग 200 वर्ष प्राचीन इस मंदिर से भगवान महावीर की लगभग 1000 वर्ष प्राचीन 10 किलो वजनी मूर्ति के अलावा लगभग 2 किलो वजनी भगवान पाश्र्वनाथ, भगवान चंद्रप्रमु, भगवान शांतिनाथ, भगवान सिद्धार्थ नाथ, भगवान सुपाशर्वनाथ की अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी हुई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मौका-मुआयना कर फिंगर प्रिंट लिए किंतु अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 07.30 बजे प्रधान महावीर जैन मंदिर को बंद करके गये थे। रविवार प्रात: 04.30 बजे नरेश जैन मंदिर पहुंचे तो उन्हें मैन गेट का ताला बंद था तथा अंदर के कपाट का ताला टूटा हुआ मिलने पर तुरंत मंदिर के प्रधान को सूचित किया गया। प्रधान एवं समाज के लोग मंदिर पहुंचे तो देखा कि प्रतिमाएं एवं अन्य कीमती सामान गायब है। चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे से अंदर घुसे और तालों को तोड़ते हुए अंदर पहुंचे। अब देखना है कि पुलिस कब तक प्रतिमाओं सहित अन्य सामान की बरामदगी करती है तथा चोरों को गिरफ्तार कर पाती है।


Comments

comments