Home Jain News चातुर्मास निष्ठापन पर प्रथम मंगल कलश पूरे गाजे-बाजे के साथ सौभाग्यकर्ता मंजु जैन के निवास पर स्थापित किया गया

चातुर्मास निष्ठापन पर प्रथम मंगल कलश पूरे गाजे-बाजे के साथ सौभाग्यकर्ता मंजु जैन के निवास पर स्थापित किया गया

0
चातुर्मास निष्ठापन पर प्रथम मंगल कलश पूरे गाजे-बाजे के साथ सौभाग्यकर्ता मंजु जैन के निवास पर स्थापित किया गया

गुरुग्राम के श्री 1008 पार्श्वनाथ  दिगम्बर जैन मंदिर जैकबपुरा में मुनि श्री विहर्ष सागर जी ससंघ का पावन चातुर्मास चल रहा है। इस दौरान पूरे चातुर्मास में मुनि श्री के दर्शन एवं पावन आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुगणों का तांता लगा रहा और ऐसी धर्म आस्था जगी कि मानो पूरे चातुर्मास में मुनिश्री ने के पावन वचनों को सुनने के लिए लोग आतुर रहे।

मुनि श्री विहर्ष सागर जी ससंघ के पावन चातुर्मास की स्थापना का प्रथम मंगल कलश लेने का सौभाग्य मंजु जैन धर्मपत्नी स्व. श्री विनोद जैन (फरुखनगर वाले) एवं उनके सुपुत्र श्री ऋषभ जैन को मिला। चातुर्मास निष्ठापन के बाद दिनांक 27 अक्टूबर, 2022 को गाजे-बाजे और पूरी धूमधाम के साथ प्रथम मंगल कलश जैन मंदिर सेक्टर 15 से मुनिश्री के पावन सान्निध्य में मंजु जैन धर्मपत्नी स्व. श्री विनोद जैन (फरुखनगर वाले) एवं उनके सपुत्र श्री ऋषभ जैन के निवास स्थान लाया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे। इसके पश्चात शुद्ध वात्सल्य भोजन की व्यवस्था रखी गयी थी, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने लुफ्त उठाया।


Comments

comments