भगवान पार्श्वनाथ की चोरी हुए प्रतिमा, मंदिर से 200 फीट दूर पड़ी मिली


अलीगढ़ नगर के उखलाना रोड़ पर बनी जैन नसियां जी जैन मंदिर से लगभग चार माह पूर्व अष्टधातु की प्रतिमा चोरी हो गई थी। ये प्रतिमा पुलिस को मंदिर परिसर से 200 फीट की दूरी पर पत्थरों के बीच पड़ी मिली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर थाने में ले गई।

जानकारी के मुताबिक चार माह पूर्व अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान पार्श्वनाथ जी की अष्टधातु की प्रतिमा समेत, चांदी के छत्र, चंवर, दानपेटी आदि की चोरी कर ली थी। समाज के लोगों को पता चला तो वे नाराज हो गये और रिपोर्ट दर्ज करवाकर जल्द से जल्द प्रतिमा को बरामद करने का दवाब बनाने लगे। सोमवार को मुखबिर की सूचना के अनुसार मंदिर परिसर के पास पत्थरों के बीच प्रतिमा पड़ी मिली थी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535