गिरधरपुरा जैन मंदिर परिसर में निकला 6 फुट लंबा कोबरा


कोटा के केशवरायपाटन रोड स्थित गिरधरपुरा गांव में चैरिटेबल ट्रस्ट का जैन मंदिर एवं छात्रावास है। बुधवार दोपहर मंदिर परिसर में एक 6 फीट लंबा कोबरा सांप आ गया। मंदिर के पुजारी ने नगर निगम को सूचना दी और उसे पकड़कर वन्यजीव विभाग को दे दिया गया, जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। शास्त्री जी के अनुसार मंदिर में छात्रावास भी है, जिसमें लगभग 52 छात्र रहते हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर सांप नजर आता रहता था। करीब दोपहर एक बजे छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य के लिए लाये गये प्लास्टिक के पाइप के अंदर सांप दिखाई दिया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।