वैशाली के जैन मंदिर से बेशकीमती 5 मूर्तियों समेत अन्य कीमती सामान चोरी


वैशाली। श्री दिगम्बर जैन मंदिर से पांच मूर्तियों के साथ अन्य कीमती सामान की चोरी की घटना घटित हुई है। चोरी जाने वाली पाचों मूर्तियां अति प्राचीन, बहुमूल्य एवं आकषर्क थीं। बुधवार सुबह पुजारी के मंदिर आने के बाद चोरी की घटना का पता चला। चोरी गई मूर्तियों में भगवान महावीर, भगवान पारसनाथ, भगवान शांतिनाथ, भगवान चंद्रप्रमु की मूर्ति शामिल है। सिद्ध भगवान की मूर्ति के अलावा चांदी के क्षत्र, पीतल का दीपक एवं 2 ताम्र यंत्र भी शामिल है। चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे एवं अंदर का दरवाजा तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस में शिकायत दर्ज

चोरी की घटना के बाद वैशाली कुंडलपुर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री राजेश कुमार जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुजारी नवल पांडेय पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के मैन गेट एवं अंदर के गेट के ताला टूटा हुआ देखा और जब अंदर जाकर देखा तो वेदी से सारी मूर्तियां गायब थी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535