संतों के विहार के लिए प्रत्येक 10-12 किमी पर बनेगा हाल


मैसूर, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में क्षेत्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 19 नगरों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण का वर्ष 2020 का मर्यादा महोत्सव मैसूर में कराने हेतु सम्मेलन में पधारे प्रतिनिधियों से सहयोग का अनुरोध किया। अपने दक्षिण प्रवास के दौरान आचार्य की अहिंसा यात्रा के आहार, विहार, आवास आदि सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए संगठन मंत्री ने प्राजेक्टर द्वारा ब्यौरा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सभी संतों के विहार को सुगम बनाने के लिए मैसूर क्षेत्र में प्रति 10 से 12 किमी पर स्कूलों में एक कमरा बनाने की योजना का भी प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। इस योजना के प्रथम चरण में 17 कमरे बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 4 कमरों के दानदातारों ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है। कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण से की गयी। इसके बाद मैसूर समाध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।