जैन मंदिर छोटा बाजार में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है दशलक्षण पर्व, श्रद्धालु जीत रहे हैं अनेकों उपहार


आत्मशुद्धि के दस दिवसीय दशलक्षण पर्व विभिन्न जैन मंदिरों में पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाये जा रहे हैं। इस दौरान मंदिरों में धर्माम्बलम्बी जिनेंद्र प्रभु की पूजा-अर्चना पूरे भक्ति-भाव से कर रहे हैं साथ ही प्रतिदिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाहदरा के छोटा बाजार स्थित प्राचीन 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भी पर्वराज पयूषर्ण पर्व पर दिनांक 10 से 20 सितम्बर, 2021 तक भक्ति विधान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ललितपुर के श्री अरविन्द जी शास्त्री के सान्निध्य में चल रहा है।

दिनांक 12 सितम्बर, 2021 को उत्तम आर्जव धर्म के दिन प्रात:कालीन पूजा-अर्चना की गई इसके बाद श्री पार्श्वनाथ विधान पूरी भक्ति-भावना के साथ सम्पन्न हुआ। रात्रि में 08.30 बजे प्रत्येक वर्ष की तरह स्व. लाला मोहनलाल जी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र पंकज जैन, नीरज जैन एवं उनके परिवारीजनों द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसका शानदार संचालन कुशल मंच-संचालक और यमुनापार दिगम्बर जैन समाज दिल्ली के प्रवक्ता श्री बिजेंद्र कुमार जैन द्वारा किया गया। प्रश्न मंच में बड़े-बुजुर्ग, युवा, बच्चों सहित महिलाओं ने बड़ी तादात में भाग लिया। प्रश्न मंच में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुगण अति उत्साहित थे और पहले जवाब देने के लिए आतुर थे। प्रश्न मंच में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को चांदी के सिक्के सहित अन्य उपहार प्रदान किये गये। इस अवसर पर समाज के प्रधान श्री रमेश चंद्र जैन, मंत्री श्री राकेश जैन एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

दिनांक 13 सितम्बर, 2021 को दशलण पर्व के चौथे दिन श्री अरविन्द शास्त्री जी द्वारा उत्तम शौच पर्व पर चर्चा करते हुए लोभ से नुकसान तथा सही नीति एवं किसी का अहित किये बिना जीविकोपार्जन करने संबंधी चर्चा की। इसके बाद श्री पार्श्वनाथ महिला मंडल द्वारा धार्मिक तम्बोला  का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535