जैन मंदिर से चोरी करते दबोचे 2 चोर


उत्तर प्रदेश के इटावा नगर में ग्वालियर हाइवे पर स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नसियां जी चोरी कर रहे चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोरों के पास चांदी के बर्तन आदि बरामद कर लिए गये हैं और उन्हें उचित कार्रवाई कर जेल की हवा खाने भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार प्रात: 07.00 बजे मंदिर के माली रामू राजपूत ने बताया कि 2 चोर मंदिर में दिखाई दिये, जिन्होंने चांदी के बर्तनों को चुराकर मंदिर से जैसे ही बाहर निकलने वाले थे तभी माली ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर काली बांह मंदिर का पुजारी अशोक कुमार सहित कुछ दुकानदार मौके पर पहुंच गये और चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गये चोरों में से एक सनी वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा (पचहारा कुंज) और दूसरा दिनेश कुशवाहा पुत्र मौजीराम (मालियन टोला, बाह अडडा) हैं।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535