जैन मंदिर से चंद्रप्रभु और पार्श्वनाथ की प्राचीन मूर्ति सहित चांदी का कलश चोरी


शिवपुरी, लुकवासा क्षेत्र के प्राचीन गांव साखनोर के चंद्रप्रभु पंचायती जैन मंदिर से जैन धर्म के 8वें तीर्थकर चंद्रप्रभु की 100 वर्ष पुरानी प्राचीन पीतल की मूर्ति सहित 20 वर्ष पुरानी 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ की मूर्ति की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। हैरानी की बात यह है कि चोरों द्वारा मंदिर के मुख्यद्वार का ताला नहीं तोड़कर नहीं बल्कि मंदिर के अंदर फांदकर और अंदर से कुंडी लगाकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों प्रतिमाएं अष्टधातु की हैं, जो देखने में सोने जैसी चमकती है। चोरी गई चंद्रप्रभु और पार्श्वनाथ की दो मूर्तियों सहित 125 ग्राम का चांदी का कलश भी चुराकर ले गये।

पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535