Home Jain News वर्षा एवं तूफान से सम्मेद शिखरजी के वंदना पथ की हालत ख़राब, श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें

वर्षा एवं तूफान से सम्मेद शिखरजी के वंदना पथ की हालत ख़राब, श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें

0
वर्षा एवं तूफान से सम्मेद शिखरजी के वंदना पथ की हालत ख़राब, श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें

सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की लगभग 27 किमी. लंबी वंदना पथ की हालत इस समय बेहद खराब है। सबसे बुरी स्थिति तलहटी से 5 किमी. तक के पथ की है। पिछले दिनों वर्षा एवं तूफान की वजह से इस पथ की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। बता दें कि इस क्षेत्र पर पूरे देश ही नहीं विदेशों से भी धर्माम्बलम्बी वंदना करने पहुंचते हैं। चूंकि पहाड़ पर ज्यादातर धर्माम्बलम्बी पैदल वंदना करते हैं अत: बड़े-बड़े पत्थर निकल आने से पथ पर वंदना करना बेहद मुश्किल हो गया है साथ ही किसी अनहोनी की आशंका भी बढ़ गयी है। भारतावर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी काफी लंबे समय से वंदना पथ की मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से करता चला आ रहा है। इसके बावजूद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है। पीसीसी सड़क के नीचे की मिटटी पानी में बह गयी है जबकि ऊपर में पीसीसी है। ऐसे में किसी भी समय अनहोनी घटना घट सकती है। तीर्थक्षेत्र के प्रबंधक श्री सुमन सिन्हा ने बताया कि तीर्थयात्री सुबह-सुबह वंदना के लिए जाते हैं और पीसीसी के नीचे की मिट्टी बहने से यात्रियों के साथ कभी भी कोई हासदा हो सकता है। इस कारण वंदना पथ की मरम्मत का कार्य बेहद जरूरी है।


Comments

comments