जैन परिवार मंदिर में कर रहा था पूजन, घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर


मध्य प्रदेश के विदिशा नगर में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शुक्रवार सुबह चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। कालोनी में दिन दहाड़े चोरों ने घर के मुख्य द्वार से दाखिल होकर घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर के मालिक दीपक जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व चल रहे हैं इसीलिए पूजन के लिए वह सुबह करीब 6 बजे शीतलधाम जैन मंदिर गए थे, वहां से करीब 4 घंटे बाद पौने 10 बजे लौटकर आए तो अंदर अलमारी का लॉकर टूटा मिला। उन्होंने बताया कि घर से सोने, चांदी के जेवर सहित 60 हजार नगद कुल करीब 6 से 7 लाख रुपए तक की चोरी हुई है। इसमें चार जोड़ी सोने की चूड़ियां, कान के झुमके, हार सेट, मंगलसूत्र, बच्चों की हाय और कान की बालियां शामिल थीं। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सहित एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस कॉलोनी के अंदर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने में जुटी है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535