विधानसभा में गूजेंगे मुनिश्री के कड़वे प्रवचन


हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र की शुरूआत चंडीगढ़ में चातुर्मास कर रहे मुनिश्री तरुण सागर जी के कड़वे प्रवचनों से हो रही है। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के अनुसार दिनांक 26 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले दिन से मुनिश्री का सत्संग कार्यक्रम विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है कि हरियाणा विधानसभा में विधानसभा के सदस्यों को किसी जैन संत द्वारा जीवन के परिवर्तन, जीवन की समृद्धि सहित राज्य और वहां की जनता के हित के लिए ज्ञान की गंगा से सरोबार कराया जा रहा है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535