Home Jain News भारत जैन महामंडल का अधिवेशन 12 मार्च को मुम्बई में

भारत जैन महामंडल का अधिवेशन 12 मार्च को मुम्बई में

0
भारत जैन महामंडल का अधिवेशन 12 मार्च को मुम्बई में

मुम्बई के बिड़ला मातुश्री ऑडिटोरियम में भारत जैन महामंडल का वाषिर्क अधिवेशन 12 मार्च को होने जा रहा है, जिसमें महाश्रमणजी की आज्ञानुसार उनकी शिष्या साध्वी अणिमा श्री अधिवेशन को संबोधित करेंगी। अधिवेशन में सहयोगिता के लिए साध्वीश्री विलेपार्ले से विहार कर बांद्रा, एलपिस्टन तथा 11 मार्च को अणुव्रत सभागार पहुंचेंगी। भारत जैन महामंडल के अध्यक्ष के. सी. जैन बताया कि जैन समाज के सभी सम्प्रदायों के साधु-साध्वियों का पदार्पण अधिवेशन में हो रहा है। विलेपरे तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री अनिल बफना ने बताया साध्वीश्री के विहार में परिषद अध्यक्ष चेतन सिंघवी, परामर्शक मेघराज धाकड़, दिलीप मेहता, प्रकाश, कमलेश, सुनील, हिम्मत, संजय, मुकेश, सुरेंद्र, महेश, राजेश, राजेंद्र, नौलखा, अर्जुन, नरेंद्र, राजू, आदि सिाथ चल रहे थे।

 


Comments

comments