Sudha Sagar Ji – संस्कृति की सुरक्षा से इतिहास सुरक्षित रहेगा

Sudha Sagar Ji

अजमेर -आवा तीर्थ जंगल में हैं यहाँ का नक्शा Sudha Sagar Ji आप के आशीर्वाद से वदल गया यहाँ सभी ने मुझे वताया मुझे आपके आशीर्वाद से चाँद खेड़ी ज्ञानोदय तीर्थ अजमेर सागानेर सहित अनेक स्थानों पर कार्य करने का मौका मिला हमारी सरकार संस्कृति की सुरक्षा के साथ मन्दिरो का भी जीणोदार करा रहीं हैं उक्त आशय के उद्गार आवा तीर्थ में परम पूज्य मुनि पुगंव Sudha Sagar Ji महाराज के दर्शन के लिए आवा तीर्थ पहुँची मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व्यक्त करते हुए दीक्षा विशेषांक का विमोचन किया

दीक्षा विशेषांक का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आखवार की खवर यहाँ नहीं पहुँच पाते भक्तों घर वैठे मिल जायेगी दीक्षा विशेषांक का विमोचन मुख्यमंत्री के हाथों अशोक पाटनी आर के मार्बल सांसद प्रतिनिधि विजय जैन धुर्रा ने कराया इस दौरान विजय धुर्रा ने कहा कि परम पूज्य मुनि पुगंव सुधासागरजी महाराज के विराट व्यक्तित्व को अखवार में समैट पाना आसमभ्व है फिर भी पत्रिका ने इसे जन जन पहुँचाने का काम किया है ।

Sudha Sagar Ji – संस्कृति की सुरक्षा

इस अवसर पर मुनि पुगंव श्री सुधा सागर जी महाराज ने कहा कि संस्कृति सुरक्षा से इतिहास सुरक्षित रहेगा अठारह वर्ष पहले जब हम यहाँ आये थे तो कुछ नहीं था हजारों साल पुराने कुछ प्रतीक स्तंभ यहाँ थे जो यह वता रहे थे यहाँ का इतिहास कितना प्राचीन है अनेको आतातइयो ने इस देश की विरासत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है फिर भी हमारे अनेक तीर्थ आदि सुरक्षित है जिन्हें सरकार के समर्थन की आवश्यकता मुनि ने कहा कि मुख्यमंत्री समय समय पर आकर यहाँ से निर्देशन आशीर्वाद लेकर कार्य करतीं रहती है

उन्होंने विजोलिया ज्ञानोदय तीर्थ अजमेर सहित अनेक क्षैत्रो के लिए काम किया है चाहे चाँद खेड़ी हो सुथड़ा तीर्थ अजमेर हो सागानेर तीर्थ सहित सरकार हर जगह सहयोगी की भूमिका में हैं पूर्व मे भी भैरोसिह शेखावत आदि ने क्षैत्रो के लिए कार्य किया उसी परम्परा को ये एक कदम आगे वड़कर निभा रहे हैं है।इस दौरान जैन गौरव अशोक पाटनी आर के मार्बल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के पास जो भी काम समाज लेकर गया है उसे इन्होंने तत्परता से पुरा करते हुए हमारा उत्साह बढ़ाया है ।

मुनि श्री के व्यक्तित्व कृत्तित्व का किया लोकार्पण

मुनि पुगंव सुधासागरजी महाराज के व्यक्तित्व कृत्तित्व पर आधारित मुनि श्री की जीवनगाथा का लोकार्पण मुख्यमंत्री वशुधरा राजे के हाथों अशोक पाटनी आर के मार्बल सांसद प्रतिनिधि विजय जैन धुर्रा अशोक नगर ने करते हुए कहा कि मुनि श्री के विराट व्यक्तित्व को वारह सौ पेज के तीन वेलियम मैं डॉ रमेश चन्दजी विजनौर ने लिखने का प्रयास किया है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कई पंक्तियों का अर्थ जानने की जिज्ञासा रखी ।

मुख्यमंत्री का किया सम्मान

मुख्यमंत्री वसुधरा राजे का सुदर्शनोदय तीर्थ आवा कमेटी की ओर से भावभीना सम्मान किया गया इस दौरान स्मृति चिन्ह साल श्री फल अशोक पाटनी आर के मार्बल नीरज गदिया सूरत पवन जैन कैलाश चन्दजी संजय छावड़ा पदमकुमार नरेश जैन भानू जैन नरेन्द्र जैन यस पहाडिया शीला डोडिया डॉ वंदना जैन ने सम्मान किया

Sudha Sagar Ji


Comments

comments