Home Jain News जैन मंदिर की दीवार तोड़ी, समाज में रोष

जैन मंदिर की दीवार तोड़ी, समाज में रोष

0
जैन मंदिर की दीवार तोड़ी, समाज में रोष

मैनपुरी जिला की करहल तहसील के मौहल्ला संघईयान स्थित प्राचीन जैन मंदिर की दीवार देर रात अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। जानकारी होने पर समाज के लोग एकत्रित हो गये और प्रशासन को अवगत कराया। जैन मंदिर का जीर्णोद्धार राजस्थान से आये कारीगरों द्वारा चल रहा है, इसी दौरान रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा दीवाल तोड़ दी गई। बता दें कि जैन मंदिर में 200 सम्बत से लेकर 1400-1500 सम्बत तक की अति प्राचीन प्रतिमाएं रखी हुई हैं, जिनकी पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा-भक्ति से की जाती है। दीवार तोड़ने का यह नया मामला नहीं है।

उक्त मंदिर से सन 2004 में प्रतिमाओं की चोरी हो गई थी, जिसके बाद खंडित मूर्तियां बरामद होने के बाद लगभग एक वर्ष तक सुरक्षा कर्मियों का पहरा लगा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई करने का आासन दिया। समाज के लोगों ने सुरक्षा की मांग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुव्रेदी भी समाज के साथ-साथ रहे।


Comments

comments