शोभायात्रा के साथ मुनि संघ समोसारण मंदिर पहुंचा


आज प्रात मुनि श्री आदित्य सागर जी ,मुनि श्री अपरिमित सागर जी ,मुनि श्री सहज सागर जी संघ का विहार उदय नगर जैन मंदिर से हुआ । आज प्रातः वहां से पद विहार करते हुए मुनि संघ कनाडिया रोड स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर पहुंचे जहां से प्रातः8:00 बजे शोभा यात्रा के रूप में बैंड बाजों के साथ कंचन बाग स्थित समवशरण मंदिर पहुंचे ।मार्ग में जगह जगह मुनि भक्तों ने मुनि संघ का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुनि संघ के समवशरण मंदिर कंचन बाग पहुंचने पर समाज एवं ट्रस्ट पदाधिकारियों, एवं समवशरण ग्रुप के सदस्योंने पाद प्रक्षालन एवं श्रीफल समर्पण कर मुन्नी संघ की आरती उतारी पश्चात मुनि श्री के परवचन हुए। इस अवसर पर श्रीमती रानी डोषी,आजाद जैन,टी के वेद, राजकुमार पाटोदी, अमित कासलीवाल ,डाक्टर जैनेन्द्र जैन मनोज बाकलीवाल सीए खासगीवाला, कमलेश कासलीवाल राजेश जैन दद्दू संजीव जैन संजीवनी एवं काफी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। सभा का संचालन हंसमुख गांधी ने किया।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535