बाड़ा पदमपुरा में इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट ट्रेनिंग का सफलतापूर्वक आयोजन


अतिशय क्षेत्र, बाड़ा पदमपुरा जयपुर में आचार्य सुनील सागरजी मुनिराज के पावन सान्निध्य में श्रावक सेवा संस्था, मुम्बई द्वारा पहली बार समाज के उद्यमी, व्यवसायी, छात्र, नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट (आयात-निर्यात) का प्रशिक्षण देने के लिए 9 फरवरी से 12 फरवरी, 2023 तक 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में देश के जाने-माने  विशेषज्ञों में इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड के प्रो. डा. राजेंद्र शर्मा, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के एक्सपर्ट श्री परेश सोलंकी, जयपुर विश्वविद्यालय के डीन डा. टी.के. जैन, बिजनेस ट्रासफोम्रेशन के विशेषज्ञ श्री लोकेश गोरवाल, वरिष्ठ बैंकर्स रिप्रिजेंटेटिव श्री भागचंद्र जैन सहित अन्य वरिष्ठ प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित एकदम सरल पद्धति द्वारा लोगों को प्रशिक्षित किया।

इस आयात-निर्यात प्रशिक्षण शिविर में पूरे देशभर से आये 125 से ज्यादा प्रशिक्षाथियों ने हिस्सा लिया,  जिनमें व्यवसायी, मैन्यूफेक्चरर, वर्किग प्रोफेशनल्स, छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। 4 दिवसीय आयात-निर्यात प्रशिक्षण शिविर प्रात: 08.00 बजे से शुरू होकर रात्रि 09.00 बजे तक चलता था, इतने लंबे समय तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षार्थी पूरी उमंग और पूर्ण उत्साह के साथ एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट की बारीकियों को समझा। शिविर के बीच-बीच में खाने के साथ नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की गई थी।

पूरे शिविर के दौरान आचार्य सुनील सागर जी महाराज समय-समय पर प्रशिक्षार्थियों को अपने आर्शिवचनों के द्वारा उत्साह भरते रहे। आचार्य सुनील सागर जी महाराज की समाज के उद्यमियों को आगे बढ़ाने के जिस उदेश्य से उक्त 4 दिवसीय आयात-निर्यात शिविर का आयोजन किया गया था, वह पूरी तरह सफल रहा। पहली बार होने वाले ऐसे प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में श्रावक सेवा संस्था के अध्यक्ष पं. महावीर मनु जैन सहित संस्था के विभिन्न पदाधिकारीगण कमल बाबू जैन, भागचन्द्र जैन, लोकेश गोरवाल, बी.वी. जैन का विशेष योगदान रहा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535