अष्ठानिका महापर्व 27 फरवरी से


जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर मंदिर प्रबंध समिति गायत्री नगर महारानी फार्म जयपुर के तत्वावधान में 27 फरवरी से 6 मार्च तक अष्ठानिका महापर्व के पावन अवसर पर सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने अवगत कराया कि इस अनुष्ठान में सोथर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य उदयभान जैन- अनीता बड़जात्या को, कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य मुकेश संगीता सोगानी एवं महा यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य अनिल -अमिता गोथा को प्राप्त हुआ है।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरूण शाह ने अवगत कराया कि सभी प्रमुख इंद्र -इंद्राणियों को विथान हेतु वस्त्र भेंट किए गए, इस अनुष्ठान में सैकड़ों से अधिक इंद्र- इंद्राणी पूजा पाठ में सम्मिलित होंगे । मंत्री राजेश बोहरा के अनुसार सभी मांगलिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य प्रदुम्न जैन शास्त्री मोहनबाड़ी जयपुर द्वारा आयोजित की जाएंगी , नित्य प्रतिदिन के प्रथम अभिषेक की मांगलिक क्रियायें पंडित अमित शास्त्री सांगानेर द्वारा संपादित की जाएंगी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535