तिजारा में दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी का आयोजन


तिजारा। श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन देहरा मंदिर में 23 व 24 अक्टूबर काे राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी का आयोजन आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है । संगोष्ठी का विषय आचार्य शांति सागर जी छाणी की परम्परा का देश, समाज व संस्कृति के विकास में योगदान रखा गया है। देहरा मंदिर कमेटी के मंत्री अंशुल जैन ने बताया कि संगोष्ठी में देशभर से विद्वान भाग लेने तिजारा आये हैं। 20 वीं सदी के आचार्य शांतिसागर जी छाणी की परम्परा का साहित्य व समाज से संबंध में योगदान पर सामाजिक समुन्नति के नए आयाम संगोष्ठी के माध्यम से उजागर हो सकेंगे। इसमें प्रख्यात मनीषी डॉ. श्रीयांश कुमार जैन बडौत, डॉ. शीतल चन्द जैन, डॉ. जयकुमार जैन, डॉ. श्रीयांश चन्द जैन जयपुर, डॉ. कमलेश कुमार जैन व डॉ. वीर जैन सहित अनेक लाेग भाग लेंगे।

     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

 

web title : Two day National Scholar Seminar organized in Tijara


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535