साध्वीश्री का हुआ मंगल प्रवेश, श्रावक-श्राविकाओं ने की अगुवाई


बाड़मेर । जैनसाध्वी प. पू. भव्यगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा 3 का सोमवार को प्रातः में कल्याणपुरा जैन मन्दिर से होते हुए श्रीगुणसागर सूरि साधना में मंगल प्रवेश हुआ । वहीं साधना भवन में विराजित साध्वीश्री तीर्थगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा एवं जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वीश्री भव्यगुणाश्री जी म.सा. आदि ठाणा 3 का सामने जाकर भाव भरा स्वागत किया ।

श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि साध्वीश्री भव्यगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा 3 ने नाकोड़ाजी से सिणधरी के रास्ते विहार करते हुए सोमवार को बाड़मेर में मंगल प्रवेश किया जहां श्रावक-श्राविकाओं ने उनकी अगुवाई कर उन्हें बधाया  ।

साधना भवन में प्रवेश पर श्रावक-श्राविकाओं द्वारा साध्वीवन्द को सामूहिक गुरूवन्दन किया गया । वही साध्वीश्री मांगलिक सुनाते हुए जीवन में पल प्रति पल धर्म की प्रभावना करते रहने की बात कही । उन्होंने कहा कि धर्म की प्रभावना ही जीवन का प्रमुख लक्ष्य हो । यही जीवन का सार तत्व है ।

इस दौरान श्री अचलगच्छ जैनश्री संघ के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा, ट्रस्टी गौतमचन्द सिंघवीं, पारसमल सिंघवीं, रत्नेश श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, मुकेश बोहरा अमन, श्री जिनशासन विहार सेवा ग्रुप के सुनिल छाजेड़, रवि लूणिया, महावीर छाजेड़, ज्योति वड़ेरा, भावना सिंघवीं सहित श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रही ।

मुकेश बोहरा अमन


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535