दिगम्बर जैन मुनियों की सुरक्षा के लिए उठी आवाज


राजस्थान के अलवर जिले में तिजारा में बाल मुनि सौरभ सागर जी पर हमले से जैन समाज में भारी आक्रोश है।

आगरा। राजस्थान के अलवर जिले में तिजारा में बाल मुनि सौरभ सागर जी पर हमले से जैन समाज में भारी आक्रोश है। विहर्ष सेवा मेंच एवं जैन समाज ने आज श्रीशांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जयपुर हाउस के बाहर काली पट्टी बांधकर जेन मुनि पर हुए हमले की निंदा की। साथ ही सरकार से मांग की कि दिगम्बर जैन मुनियों की सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएं।

निरंतर हमलों की निंदा

वक्ताओं ने कहा कि सब कुछ त्याग चुके जैन साधुओं पर सम्पत्ति कहां से आ सकती है। उन्हें पर ऐसे हमले आखिर क्यों हो रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यूपी, राजस्थान, हरियाणा में जैन मुनियों पर निरंतर हमले हो रहे हैं। इन पर राज्य सरकारों को अहिंसा के प्रवर्तत जैन मुनियों की सुरक्षा करने के निर्देश जारी करने चाहिए।

बांधी गई काली पटटी

जैन मुनि पर हुए हमले के विरोध में पूर्व पार्षद सुनील जैन, राकेश जैन पर्दे वाले, अनंत जैन, पंकज जैन, धीरज जैन, विजय जैन, राहुल जैन, तरुण जैन, सुबोध पाटनी, लता जैन, राहुल जैन, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र जैन, पार्षद हेमंत प्रजापति आदि मौजूद रहे।

 

Source:  Patrika


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535