Home Jain News जैन मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी

जैन मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी

0
जैन मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी

सुसनेर (आगर मालवा) इंदौर-कोटा मार्ग पर श्री त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार रात बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियांं चोरी होने की घटना हुई।  मंदिर के पुजारी ने चोरी की घटना की जानकारी समाज को दी। घटना के बाद मंदिर के अध्यक्ष शिक्षक कोमल चंद्र जैन मंदिर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद ससनेर अनुभाग के एसडीओपी डीके माले एवं सुसनेर थानाप्रभारी एसएस परिहार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

घटना की जानकारी शनिवार प्रात: लगभग 04.30 बजे चौकरीदार कालूराम द्वारा मंदिर का ताला खोलने के बाद हुई। वहां ठहरे दर्शन सागर जी महाराज को सबसे पहले चोरी की सूचना दी। चोरी की घटना से समाज में रोष ब्याप्त है। समाज के मनोज जैन, योगेश पांडे, प्रेमचंद्र जैन, अशोक कंठाली आदि ने घटना की निंदा करते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।


Comments

comments