जैन मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी


सुसनेर (आगर मालवा) इंदौर-कोटा मार्ग पर श्री त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार रात बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियांं चोरी होने की घटना हुई।  मंदिर के पुजारी ने चोरी की घटना की जानकारी समाज को दी। घटना के बाद मंदिर के अध्यक्ष शिक्षक कोमल चंद्र जैन मंदिर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद ससनेर अनुभाग के एसडीओपी डीके माले एवं सुसनेर थानाप्रभारी एसएस परिहार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

घटना की जानकारी शनिवार प्रात: लगभग 04.30 बजे चौकरीदार कालूराम द्वारा मंदिर का ताला खोलने के बाद हुई। वहां ठहरे दर्शन सागर जी महाराज को सबसे पहले चोरी की सूचना दी। चोरी की घटना से समाज में रोष ब्याप्त है। समाज के मनोज जैन, योगेश पांडे, प्रेमचंद्र जैन, अशोक कंठाली आदि ने घटना की निंदा करते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535