Home Jain News जैन समुदार अल्पसंख्यक श्रेणी में हुए अधिसूचित, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया शासनादेशा

जैन समुदार अल्पसंख्यक श्रेणी में हुए अधिसूचित, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया शासनादेशा

0
जैन समुदार अल्पसंख्यक श्रेणी में हुए अधिसूचित, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया शासनादेशा

रुढ़की। उत्तराखंड सरकार ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक घोषित कर दिया  है। इस आशय का शासनादेश राज्य के सभी तहसील मुख्यालय में पहुंच चुका है। राज्य में अभी तक मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध एवं पारसी समुदाय अल्पसंख्य की श्रेणी में आते थे किंतु अब जैन समुदाय भी अल्पसंख्यक की श्रेणी में राज्य में शामिल हो गया है। इस शासनादेश के बाद राज्य में जैन समुदाय को भी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र निर्गत किये जा सकेंगे। रुढ़की के तहलीसदार गोपाल िसंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड के कल्याण अनुभाग की सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख की ओर से जारी शासनादेश में उल्लेख है कि उत्तराखंड राज्य के जैन समुदाय के मूल निवासी अब अल्पसंख्यक के रूप में अधिसूचित कर दिये गये हैं। अब इस शासनादेश के बाद राज्य में इस प्रपत्र के आधार पर जैन समुदाय को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी किये जा सकेंगे।


Comments

comments