जैकमपुरा, गुड़गांव स्थिति जैन मंदिर में आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान शुरू


श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, जैकमपुरा, गुड़गांव में अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर आठ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम संगीतमय लहरियों के साथ दिनांक 16 शुरूआत हो चुकी है। सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं वि शांति महायज्ञ का भव्य आयोजन 108 मुनिश्री गुप्ति सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। इस आठदिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन प्रात: 06.30 बजे अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन तत्पश्चात विधान प्रारम्भ होगा। इसके बाद सायंकालीन कार्यक्रमों में महाआरती, शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आठदिवसीय विधान के कार्यक्रम में जैन समाज के मुख्य लोगों के अलावा श्री विनोद जैन, श्रीमती मंजू जैन मुख्य यजमान के रूप में  उपस्थिति रहे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535