Home Jain News जैन मंदिर में लाखों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

जैन मंदिर में लाखों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

0
जैन मंदिर में लाखों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

झाबुआ। श्रीकेशरिया नाथ जैन मंदिर झकनावदा में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा हो गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे बड़ी मात्रा में चोरी गए सामान को जब्त किया है। श्रीकेशरिया नाथ जैन मंदिर में चोरी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। पुलिस पर लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए थे। 20 फरवरी 2021 को सुबह श्रीकेशरिया नाथ जैन मंदिर झकनावदा के पुजारी जब मंदिर खोलने गए तो वहां मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। रात्रि में चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोडक़र मंदिर के अदंर भगवानजी के तीन चांदी के मुकुट, चांदी के हाथ के पंजे, सिद्धचक्र चांदी का , सोना-चांदी की विभिन्न सामग्री चुराकर ले गए। जिस पर थाना रायपुरिया में मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने मंदिर के आसपास के लोगों से पूछताछ व घटनास्थल की ओर आने वाले सभी मार्गो को चेक कर सीसीटीवी फुटेज देखे। साइबर टीम द्वारा टेक्निकल इंटेलिजेंस को भी लगाया गया। जब सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झकनावदा केशरिया जैन मंदिर चोरी में जो चोरी हुई है, उसमें ग्राम माछलिया के पप्पू पिता बहादुर पणदा निवासी ग्राम माछलिया, हकरू पिता कानजी डामोर निवासी भूतेड़ी, मगन पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बियाडावर, रमेश पिता पारसिंह डामोर, कमलेश पिता पारसिंह डामोर निवासी बियाडावर चोरी में शामिल थे। सूचना की तस्दीक करवाई गई, जिसके बाद थाना रायपुरिया, थाना कालीदेवी एवं चौकी झकनावदा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी पप्पू एवं कमलेश को पकडऩे में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी मगन डामोर, रमेश डामोर, हकरू डामोर के साथ मिलकर जैन मंदिर झकनावदा में चोरी करना कबूल किया। फरार आरोपयिों पर 20,000 रु. का इनाम घोषित किया है।


Comments

comments