166 दिन के बाद देहरा तिजारा जैन मंदिर के कपाट खुले, बाजार में भी दिखी रौनक


कोरोना महामारी के चलते चंद्रप्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा के कपाट सोमवार को लगभग 166 दिन के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोले गए। मंदिर के गेट पर सभी दर्शनार्थियों की स्क्रीनिंग में हैंड सैनिटाइजर करने के बाद प्रवेश दिया गया। मंदिर के मैनेजर गोपाल अरोड़ा ने बताया कि मंदिर में यात्रियों को हाथ और पैर धोने के लिए सेंसर युक्त पानी की लगाई गई हैं ताकि किसी भी यात्री को हाथ ना लगाना पड़े, घंटी बजाना भी बंद किया हुआ है।

दर्शनार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गार्ड लगाए गए हैं। यात्रियों ने बताया कि सुखद पल का इंतजार वह काफी दिनों से कह रहे थे। आज उन्हें बाबा के दर्शन करके मन को असीम शांति मिल रही है। सोमवार को 25-30 लोग दर्शन करने पहुंचे। बाजार में भी दिखी रौनक मंदिर बंद रहने से बाहर दुकानदारों की रोजी रोटी का भी संकट गहराता जा रहा था। सोमवार को उनके चेहरों पर राहत दिखी। मंदिर परिसर के दुकानदारों ने बताया कि करीब 5 महीने से यात्री नहीं आ रहे थे। हमारी दुकानदारी उनसे ही होती थी। मंदिर खुलने से कुछ उम्मीद की किरण नजर आई है।

 

Bhaskar

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535