Home Jain News साहिबाबाद जैन मंदिर से 2 अष्टधातु की मूर्ति समेत दान पात्र से नगदी चोरी

साहिबाबाद जैन मंदिर से 2 अष्टधातु की मूर्ति समेत दान पात्र से नगदी चोरी

0
साहिबाबाद जैन मंदिर से 2 अष्टधातु की मूर्ति समेत दान पात्र से नगदी चोरी

दिल्ली/एनसीआर के साहिबाबाद के श्यामपार्क एक्सटेंशन के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से अष्टधातु की दो प्रतिमाओं सहित दानपात्र से नगद रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मंदिर के पीछे सर्विस रोड पर लगी खिड़की की ग्रिल काटकर चोर मंदिर में घुसे और चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मंगलवार प्रात: हुई और आसपास के लोग का तांता लग गया।

दो वर्ष पहले भी इस मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था लेकिन चोर प्रतिमा नहीं ले जा सके थे केवल पक्षी-दाना की गोलक गायब थी

पुलिस ने पहुंचकर पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की और पड़ोस में लगे कैमरे में एक चोर की तस्वीर लिखाई दे रही है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मंदिर के अध्यक्ष आरडी जैन ने बताया कि वेदी में अलग-अलग साइज की 24 मूर्तियों में से चोरों द्वारा 2 मूर्तियां चुराई गई। उन्होंने आगे बताया कि एक माह पूर्व मंदिर में कलश स्थापना सहित सभी मूर्तियों का अभिषेक किया गया था। सीओ साहिबाबाद राकेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।


Comments

comments