जैन मंदिर में भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह सम्पन्न – पटना सिटी

जैन मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास - पटना सिटी

पटना सिटी अवस्थित अति प्राचीन गुराड़ा दिगम्बर जैन मंदिर जी के पुनर्निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

बा०ब्र० श्री संजय भैयाजी के सानिध्य में भूमि-पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आज दिनांक- 22 अप्रैल,रविवार को प्रातः 8:30 बजे से भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो गया। ये मंदिर 500 से ज्यादा साल प्राचीन है यहाँ की प्रतिमाएं भी काफी प्राचीन है। बहुत दिनों तक ये मंदिर असामाजिक व्यक्तियों के अधीन होने के बाद पटनासिटी जैन समाज को सौंप दिया गया।

जिसे पटनासिटी जैन समाज के सहयोग से बहुत ही भव्य मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है।

मंदिर जी का निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से किया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि पौष सुदी पंचमी को मुनि सेठ सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पर रथयात्रा इसी मंदिर से निकाली जाती है । जो कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र पर जाकर सम्पन्न होती है। आज सभी श्रद्धालुओ ने इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष- श्री शांतिलाल जैन, कोषाध्यक्ष- श्री धीरज जैन, मंत्री- श्री महेन्द्र कुमार जैन, अशोक छाबड़ा, श्री सुनील कुमार जैन (पटनासिटी), श्री विकास जैन, श्री सुबोध पहाड़िया एवं समाज के लोग उपस्थित हुए।

  • सुनील कुमार जैन

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।