पटना समेत पूरे देश में संयम स्वर्ण महोत्सव का आयोजन कल से


बिहार की राजधानी पटना में जैन दिगम्बर महामुनिचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 50वां संयम दीक्षा दिवस महोत्सव 28 जून को संयम स्वर्ण महोत्सव के रूप में पटना समेज पूरे देश में एक साथ मनाया जाएगा। 28 जून को बिहार की राजधानी पटना में पाटिलपुत्र श्री दिगम्बर जैन समिति के तत्वाधान में संयम स्वर्ण जयंती समारोह बहुत ही धूम-धाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम प्रात: 06.00 बजे से कांग्रेस मैदान स्थित श्री पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नाला रोड, साहित्य भवन, कदमकुआं, अनुग्रह पथ, लोहानीपुर, कांग्रेस मैदान रोड होते हुए श्री दिगम्बर जैन मंदिर समाप्त होगी। शोभायात्रा के पश्चात भगवान का अभिषेक एवं आचार्यश्री का विशेष पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके पश्चात आचार्यश्री के 50 शास्त्रों का विमोचन किया जाएगा। सांयकालीन कार्यक्रमों में श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 50 दीपकों से भगवान की महाआरती की जाएगी। तथा भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535