Home Jain News अष्टधातु की बेशकीमती भगवान महावीर की मूर्ति बरामद, तस्कर फरार

अष्टधातु की बेशकीमती भगवान महावीर की मूर्ति बरामद, तस्कर फरार

0
अष्टधातु की बेशकीमती भगवान महावीर की मूर्ति बरामद, तस्कर फरार

कौशाम्बी सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात आलमाबाद गांव के पास बोलेरो से जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की अष्टधातु की प्रतिमा को बरामद किया है। बरामद की गई प्रतिमा की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस की कार्रवाई होते ही तस्कर भाग खड़े हुए और बोलेरों का ड्राइवर हत्थे चढ़ गया है। ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मंझनपुर कोतवाल उमाशंकर यादव शनिवार की रात्रि गश्तरत थे, तभी किसी ने सूचना दी की टेनशाह आलमाबाद गांव के बोलेरो सवार कुछ युवक मूर्ति बेचने की बात कर रहे हैं। मूर्ति तस्कर की भनक लगते ही कोतवाल साहब पुलिस फोस लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद बोलेरो से पुलिस ने काले बैग के अंदर रखी बेशकीमती अष्टधातु की भगवान महावीर की प्रतिमा बरामद की। अब देखने की बात यह है कि क्या पुलिस उक्त फरारी तस्करों को पकड़ पाती है या नहीं?


Comments

comments