अष्टधातु की बेशकीमती भगवान महावीर की मूर्ति बरामद, तस्कर फरार


कौशाम्बी सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात आलमाबाद गांव के पास बोलेरो से जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की अष्टधातु की प्रतिमा को बरामद किया है। बरामद की गई प्रतिमा की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस की कार्रवाई होते ही तस्कर भाग खड़े हुए और बोलेरों का ड्राइवर हत्थे चढ़ गया है। ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मंझनपुर कोतवाल उमाशंकर यादव शनिवार की रात्रि गश्तरत थे, तभी किसी ने सूचना दी की टेनशाह आलमाबाद गांव के बोलेरो सवार कुछ युवक मूर्ति बेचने की बात कर रहे हैं। मूर्ति तस्कर की भनक लगते ही कोतवाल साहब पुलिस फोस लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद बोलेरो से पुलिस ने काले बैग के अंदर रखी बेशकीमती अष्टधातु की भगवान महावीर की प्रतिमा बरामद की। अब देखने की बात यह है कि क्या पुलिस उक्त फरारी तस्करों को पकड़ पाती है या नहीं?


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535