विशुद्धमति माताजी का 51वा स्वर्ण संयम दीक्षा महोत्सव 20 फरवरी से, 3 भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं भी होंगी


टोंक। गुरु मां विशुद्धमति माताजी का 51वा स्वर्ण संयम दीक्षा महोत्सव का भव्य समापन का आयोजन आगामी 20 फरवरी गुरुवार से 23 फरवरी रविवार तक बड़े धूमधाम एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में मनाया जाएगा। समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया कि 20 फरवरी गुरुवार को प्रातः 7:30 ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात दीक्षार्थियों के साथ गणधर वलय विधान का आयोजन होगा। प्रातः 11:00 बजे दीक्षार्थियों का आहार चर्या होगी। दोपहर 1:15 पर महिला संगीत एवं गोद भराई का कार्यक्रम होगा। सायंकाल भव्य बिंदोरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें मधुर बैंड बाजे के साथ शाही लवाजमा के साथ मुख्य बाजार में बिंदोरी निकाली जाएगी।

21 फरवरी शुक्रवार को प्रातःकाल ब्रह्मचारी को दीक्षा दी जाएगी जिसमें ब्रह्मचारी संतरा ,ब्रह्मचारी पुष्पा दीदी, ब्रह्मचारिणी संतोष दीदी को जिनेश्वरी दीक्षा दी जाएगी। दीक्षार्थी की गोद भराई का कार्यक्रम, दोपहर में दीक्षा संस्कार विधि शुभारंभ एवं तत्पश्चात नामकरण, गुरु मां का मंगल प्रवचन के रूप मेंआशीर्वाद होगा। 22 फरवरी को प्रातःविशुद्ध विश्व शांति अमृत्सव आराधना समापन पीठ का शुभारंभ, गणधर वाले विधान का शुभारंभ, गणधर वलय स्त्रोत एवं भक्तामर स्त्रोत की आराधना,  रीधीमंत्रो सहित पूर्णाहुति हवन ,सायकाल 24 तीर्थंकर एवं 1452 गणधर स्वामी की महाआरती तत्पश्चात पंचमेवा वितरण होगा।

23 फरवरी रविवार को 51 वा दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रातः काल 7:30 बजे गुरु मां की पूजन दोपहर विशुद्ध विनयांजलि समर्पण, गुरु भक्त  विनयांजलि, सम्मान समारोह, मंगल प्रवचन गुरु मां के द्वारा, आभार प्रकट तत्पश्चात महाआरती की जाएगी। यह सभी कार्यक्रम युगल विधानाचार्य डॉक्टर आशीष एवं डॉ अभिषेक जी जैन दमोह मध्य प्रदेश एवं स्थानीय विद्वान पंडित प्रमोद कुमार जी शास्त्री एवं संगीतकार केशव पार्टी भोपाल मध्य प्रदेश के सानिध्य में आयोजित होंगे। समाज के भाग चंद फुलेता एवं विमल बरवास वालों ने बताया कि स्वर्ण सयंम दीक्षा महोत्सव को 23 फरवरी रविवार शाम को सकल दिगंबर जैन समाज टोंक का सामूहिक भोज रखा गया है।

समाज के धर्मचंद दाखिया व विकास अत्तार ने बताया कि  स्वर्ण दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे जिसको लेकर जैन नसिया में काफी जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी युवा वर्ग को अलग-अलग जिम्मेदारियां  के रूप में कार्य कर रहे हैं। समाज के राजेश सर्राफ ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओमजी बिरला ,स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जी भाया एवं टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535