अनंत चतुर्दशी को मीट की दुकानें/स्लाटर हाउस रहेंगे बंद

NDMC Mayor Adesh Kumar Gupta

इन दिनों जैन समाज के पर्युषण पर्व चल रहे है और पूरे देश सहित दिल्ली/एनसीआर में स्थित सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। पर्युषण पर्व के दौरान अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है। इस दिन श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने आते हैं और उपवास रखते हैं। पर्युषण पर्व के इस विशेष दिन अनंत चतुर्दशी रविवार को नार्थएमसीडी मेयर आदेश गुप्ता ने इस दिन मीट की सभी दुकानों सहित स्लाटर हाउस बंद करने का आदेश दिया है। मेयर का कहना है कि अनंत चतुर्दशी का दिन जैन श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। इसलिए इस दिन मीट की सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दिन मीट की दुकानों पर एमसीडी के हेल्थ विभाग के अफसर निगरानी रखेंगे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।