नोएडा जैन मंदिर में जैन यूथ नोएडा के सानिध्य में फैंसी ड्रेस का आयोजन


नोएडा के सेक्टर-27 स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में रविवार रात्रि को जैन यूथ नोएडा के तत्वाधान में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस का रात्रि में आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में नन्हें-नन्हें बच्चों ने जैन धर्म की प्रभावना प्रभाहित की।

इसमें कोई इंद्र बना तो कोई चंदनबाला तो कोई मैनासुंदरी, को कोई भगवान महावीर को खुदाई कर निकालने वाला किसान, तो कोई भगवान बाहुवली का अभिषेक करने वाला इंद्र, तो कोई बना पंडित दौलतराम, तो किसी ने मुनिश्री का पडगाहन किया । सभी बच्चों ने जैन धर्म की प्रभावना को बढ़ाने वाला संदेश दिया, जिसमें सम्मेद शिखर जी पर्वत को वंदना करने के दौरान गंदा न करना, मिटटी के नीचे उगने वाली सब्जी न खाना, फेस बुक आदि पर धर्म के विरुद्ध कोई संदेश न लिखना, मंदिर जी में जाकर पूजा आदि करते समय ब्यर्थ की बातें न करना आदि। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को उपहार प्रदान किये गये।

–निशेष जैन

 


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।