श्वेतपिच्छाचार्य विद्यानंद जी का 94वां जन्म जयंती समारोह

श्वेतपिच्छाचार्य विद्यानंद जी

परमपूज्य श्वेतपिच्छाचार्य विद्यानंद जी मुनिराज जी का 94वां जन्म जयंती महोत्सव समारोह कुंद कुंद भारती के विशाल प्रांगढ में बहुत ही धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ रविवार प्रात: 08.00 बजे से शुरु हुआ। 94वे जन्म जयंती समारोह में स्वयं श्री विद्यानंद जी मुनिराज सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद थे। इसके अलावा आचार्यश्री श्रुतसागर जी, आचार्यश्री प्रज्ञसागर जी के अलावा लक्ष्मीसेन भटटारक स्वामी जी (एनापुरा, कर्नाटक), भानुकीर्ति भटटारक स्वामी जी (कम्बदहल्ली, कर्नाटक), वृषभसेन भटटारक स्वामी जी (लकावली, कर्नाटक) विशेष रूप से उपस्थित थे।

श्वेतपिच्छाचार्य विद्यानंद जी का 94वां जन्म जयंती समारोह

समारोह का शुभारम्भ प्रात: 08.00 दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद न्यास के सभी वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा मुनिराज के चरणों में श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके बाद श्रावक-श्राविकाओं द्वारा 108 शास्त्र भेंट किये गये। तत्पश्चात प्रदीप जैन एंड मंडली द्वारा धार्मिक भजन प्रस्तुत किये गये। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात स्वरुचिभोज की उत्तम व्यवस्था थी। कार्यक्रम में एस के जैन, प्रो. डा. वीरसागर जी जैन, श्री अजरुन जैन, श्री नानगराम जैन, श्री अनिल कुमार जैन सहित न्यास के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535