नोएडा जैन मंदिर में पूर्ण हुई 1 करोड़ 11 लाख मन्त्रों की जाप।


नोएडा। आर्यिका 105 श्री वर्धस्व नंदिनी माताजी ससंघ के पावन दिशा-निर्देशन में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर-50, में ॐ हीं नम: का 1 करोड़ 11 लाख मंत्र जाप का अति पावन अनुष्ठान पूरी विधि-विधान से 13 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ।

इसके बाद विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर प्रात:काल से धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गये, जिसमें प्रात:  शांति धारा, नित्य पूजन-पाठ एवं शांतिनाथ विधान के बाद माताजी के प्रवचनों का लाभ प्रत्येक श्रद्धालु को मिला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

 


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।