बरनावा में श्री चंद्रप्रभु निर्वाण महोत्सव का भव्य आयोजन


बरनावा (बागपत)। श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर बरनावा में श्री चन्द्रप्रभ निर्वाण महोत्सव विधि विधान पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इस सुअवसर पर प्रातःकाल विधानाचार्य ब्र0 प्रदीप पीयूष जैन (जबलपुर) के निर्देशन में सर्वप्रथम भगवान चन्द्रप्रभ का प्रथम कलश से अभिषेक श्री सुभाष चंद्र जैन, विपिन जैन (खाद वाले) (बडौत),एवं शान्तिधारा का
सौभाग्य श्री सुभाष चंद्र जैन,विपिन जैन (खाद वाले) (बडौत) को प्राप्त हुआ।

निर्वाण लाडू चढाने का प्रथम सौभाग्य श्री सुभाष चंद्र जैन,विपिन जैन (खाद वाले) बडौत,द्वितिय लाडू श्री कुणाल जैन,सरधना, तृतीय लाडू श्री रजनीश जैन,(मोदीनगर), चतुर्थ लाडू श्री अचल जैन,(मेरठ), पंचम लाडू श्री नवीन जैन,खतौली आदि ने प्राप्त किया। भगवान चन्द्रप्रभ की पूजन एवं निर्वाण काण्ड का पाठ पढकर सामूहिक निर्वाण लाडू चढाया गया। देवाधिदेव 1008 श्री चंद्रप्रभ विधान का आयोजन हुआ, जिसमे सौधर्म इंद्र श्री प्रवीण जैन एवं श्रीमती अनीता जैन (श्री जैन
ज्वैलर्स,मेरठ),यज्ञनायक इंद्र श्री प्रवीण जैन एवं श्रीमती कमलेश जैन (अलवर,राजस्थान),कुबेर इंद्र
श्री संजय कुमार जैन, श्रीमती (नावला परिवार,मु0नगर) आदि इंद्रों द्वारा संपन्न किया गया।

तत्पश्चात ध्वजारोहण का मांगलिककार्य श्री नीरज कुमार जैन, पारस जैन (खिवाई वाले,दिल्ली), द्वारा किया गया। श्री प्रतीक जैन (स्वस्तिक फैशन,दिल्ली), भगवान चन्द्रप्रभ के चित्र का अनावरण किया, आचार्य शांतिसागर जी ‘छाणी‘ महाराज के चित्र का अनावरण श्री शशांक जैन,(बरनावा परिवार,कृष्णानगर,दिल्ली), आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण श्री अरविंद कुमार जैन (डहार परिवार,दिल्ली), आचार्य सुमतिसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण श्री रितेश जैन, अंकुर जैन, (अरहंत ज्वैलर्स, मेरठ) ने किया। आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण श्रीं मोतीलाल जैन, (बरनावा),श्री सूरजभान,संदीप कुमार जैन (खिवाई वाले, दिल्ली) ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया।

आचार्य शांतिसागर जी ‘छाणी‘ महाराज समाधि हीरक जयंती महोत्सव के महामंत्री श्री नीरज कुमार जैन, (मेरठ) द्वारा आचार्य शांतिसागर जी ‘छाणी‘ महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला एवं समाधि हीरक जयंती महोत्सव सारें देश मे मनाया जा रहा है। केकडी, अजमेर से पधारें सुविख्यात कवि शहनाज ‘हिंदुस्तानी‘ द्वारा काव्य पाठ किया गया। लक्की जैन एण्ड पार्टी, सलावा द्वारा प्रभु की भक्ति की गयी। इसके पश्चात रथयात्रा की बोलियाॅ प्रारम्भ हुई। प्रथम ख्वासी की बोली श्री विनेश जैन,अशोक जैन (हर्रा), द्वितीय सारथी की बोली श्री हंस कुमार जैन,हिमांशु जैन (माउंट लिट्रा जी स्कूल,बडौत) ,तृतीय कुबेर इंद्र की बोली श्री सुमत प्रसाद जैन, हंस कुमार जैन, (कालिंदी कुजं ,मेरठ) चतुर्थ ईशान इंद्र की बोली श्री रजनीश जैन,राजीव जैन (मोदीनगर),पंचम महेंद्र इंद्र की बोली श्री प्रदीप कुमार जैन (मेरठ) ने प्राप्त की। मंच संचालन क्षेत्र के महामंत्री पंकज जैन (मेरठ) ने किया। तत्पश्चात रथयात्रा श्री मंि दर जी से प्रारंभ होकर मख्ु य मार्गांे से होती हुई पाण्डुकशिला मदै ान पहंुॅचकर सुमेरु पर्वत पर श्री जी का अभिषेक किया गया। रथयात्रा वापिस मंदिर जी में पहुचकर रथयात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के अध्यक्ष पं धनराज जैन, श्री मोतीलाल जैन, श्री चन्द्रप्रकाश जैन, श्री जीवंधर जैन, श्री बिजेद्र जैन, श्री रजनीश जैन,विनेश जैन, श्री दिनेश जैन, श्री हंसकुमार जैन, श्री पलटूमल जैन श्री संदीप जैन, श्री अशोक जैन, श्री मुकेश जैन, आदि मौजूद रहे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।