नोएडा। श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर सेक्टर-27 में कार्यकारिणी का चुनाव 9 दिसम्बर को प्रात: 10.00 बजे से 02.00 बजे तक होगा। वर्तमान में श्री दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री पवन जैन एवं उनकी कार्यकारिणी पदस्त है। मंदिर के लगभग पिछले काफी लंबे समय लगभग 18-20 वर्ष में कोई चुनाव नहीं हुए, जिससे लोगों में चर्चा है। चुनाव में दूसरा पैनल श्री मनोज जैन एवं उनकी कार्यकारिणी का है।
श्री मनोज जैन के अनुसार मंदिर में कई अनियमितताएं हैं और लगभग पिछले 7-8 साल से लभगभ 50 लाख रुपये फंसे हैं और इस संबंध में एकाउंट का कोई आडिट भी नहीं किया गया। समाज के दवाब के बाद 25 नवम्बर को आम सभा हुई, जिसमें 9 दिसम्बर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई। चुनाव अधिकारी भी नियुक्त हो चुके हैं।
वोटर लिस्ट मांगने पर दो वोटर्स लिस्ट दी गई, जिसमें पहली सूची में 1223 वोटर्स हैं जबकि दूसरी सूची में 1085 वोटर्स दिखाए गये हैं। इन दोनों में से कौन सी वास्तविक वोटर्स सूची है, पता नहीं। अब रविवार दिनांक 9 दिसम्बर को प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक चुनाव निर्धारित है, देखते हैं कौन मंदिर जी के अध्यक्ष पद पर विराजित होता है।
— निशेष जैन–