जैन मुनी की हत्या के विरोध में आवा और दूनी समाज ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।


भारत देश को विश्व गुरु कहा जाता है यहां गुरु को भगवान से भी ऊपर दर्जा दिया जाता वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्वों ने अनैतिक कृत्य किए है इन कृत्यो के कारण समस्त राष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

जैन समाज के समाजसेवी रोहित जैन राजकुमार जैन ने बताया है कि जो जैन समाज में श्रमण संस्कृति के रक्षक दिगंबर मुनि होते हैं राग और द्वेष से मुक्त होते हैं ऐसे ही दिगंबर साधु पर कर्नाटक में आचार्य गुणनंद सागर जी महाराज के शिष्य काम कुमार नंद जी महाराज का किसी असामाजिक तत्वों ने करंट लगाकर कठिन यातनाएं देकर शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके उनको यातनाएं दी जिसे जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है समस्त जैन हिंदू समाज ने भारत बंद का आह्वान किया है और माननीय प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी से विशेष निवेदन किया है कि अपराधियों को कठिन से कठिन सजा दी जाए और जैन मुनियों को सुरक्षा प्रदान की जाए “पूरा देश शर्मिंदा है, दिगंबर मुनि का कातिल जिंदा है”।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535