Home Jain News छोटा बाजार, जैन मंदिर में स्याद्धाद क्लब के 300 सदस्यों द्वारा किया गया सामूहिक अभिषेक-पूजन

छोटा बाजार, जैन मंदिर में स्याद्धाद क्लब के 300 सदस्यों द्वारा किया गया सामूहिक अभिषेक-पूजन

0
छोटा बाजार, जैन मंदिर में स्याद्धाद क्लब के 300 सदस्यों द्वारा किया गया सामूहिक अभिषेक-पूजन

परमपूज्य आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज द्वारा संस्थापित स्याद्धाद युवा क्लब से धीरे-धीरे काफी लोग जुड़ते जा रहे हैं  स्याद्धाद क्लब द्वारा अनेकों धार्मिक, सामाजिक कायरे को पूर्ण किया जाता है। इसी क्रम में रविवार श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, छोटा बाजार, शाहदरा में 222वां साप्ताहिक अभिषेक स्याद्धाद क्लब शाहदरा के 300 सदस्यों द्वारा पूरे भक्ति भाव एवं विधि-विधान से सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के अलावा जैन समाज, छोटा बाजार के भी काफी श्रद्धालु पूजन-अभिषेक में शामिल हुए। इसके पश्चात श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छोटा बाजार, शाहदरा द्वारा भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी।

WhatsApp-Image-20160626


Comments

comments