Home Jain News डूंगरपुर जैन समाज की श्रद्धा और आस्था देख राष्ट्र संत ने उनके यहां आने की स्वीकृति प्रदान की

डूंगरपुर जैन समाज की श्रद्धा और आस्था देख राष्ट्र संत ने उनके यहां आने की स्वीकृति प्रदान की

0
डूंगरपुर जैन समाज की श्रद्धा और आस्था देख राष्ट्र संत ने उनके यहां आने की स्वीकृति प्रदान की

राष्ट्र संत पुलक सागर जी महाराज के वर्तमान प्रवास के दौरान जैन समाज डूंगरपुर का प्रतिनिधि मंडल ने महाराज को श्रीफल भेंट कर उन्हें डूंगरपुर आने का निमंतण्रदिया, समाज की आस्था देख महाराज ने उनके निमंतण्रको स्वीकारा और उनके यहां आने की स्वीकृति दे दी। डूंगरपुर के पाश्र्वनाथ सकल दिगम्बर जैन मन्दिर प्रगति नगर समिति की बैठक में महासचिव भरत नागदा ने बताया कि राष्ट्र संत पुलक सागर जी महाराज दिनांक 12 मार्च सायं 04.00 बजे डूंगरपुर में मंगल प्रवेश करेंगे। तीन दिवसीय उनके प्रवास के दौरान ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन दिनांक 13 से 15 मार्च तक प्रगति मन्दिर के सामने किया जाएगा, जिसमें राष्ट्र संत अपनी मंगल वाणी से ज्ञान की गंगा प्रभाहित करेंगे। दिनांक 16 मार्च को महाराज पुलक सागर जी मुम्बई के लिए विहार करेंगे, जिसमें गैजी, पाडली, पीठ, सीमलवाड़ा से बेडिया तीर्थ की तरफ होते हुए मुम्बई पहुंचेंगे।


Comments

comments