जैन रत्नदीप को दिव्य ज्योत से प्रकाशित किया


जैन समाज के रत्न स्व श्री प्रदीप जी कासलीबाल के जन्म दिवस पर महावीर ट्रस्ट एबम पुष्प ग्रुप के द्रारा निशुल्क माक्स वितरण सेनीटाईजर महाबीर ट्स्ट कार्यालय मे बाटे गये एवं रीगल चौराहा पर कबुतरो को ज्वार मक्काबाजरा के दाने डाले। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्रारा रेवतिरेज गौशाला मे एक गाड़ी चारा और गुड़ दिया गया।

दिगम्बर जैन सामाजिक संसद दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन महावीर ट्रस्ट सोशलग्रुप के दाराश्री प्रदीप जी के चित्र पर माला अर्पण करते हुये उपस्थित सभी ने अपनी ओर से दीप समर्पित किया।
इन्दोर ही नहीँ पूरे भारत के गौरव थे श्री प्रदीप जी आज अनेक शहरो मे स्व श्री प्रदीप जी के जन्मदिन पर ग्रुपो द्रारा मानव सेवा आयोजन कार्य किए गये।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535