Home Jain News सड़क हादसे में जैन साध्वी व श्राविका की मौत

सड़क हादसे में जैन साध्वी व श्राविका की मौत

0
सड़क हादसे में जैन साध्वी व श्राविका की मौत

हिम्मतनगर। गुजरात के साबरकांठा जिले में सोमवार रात सडक़ दुर्घटना में जैन साध्वी व श्राविका की मौत हो गई। इडर-वडाली हाइवे पर वडाली जेतपुर पाटिया के पास सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इनमें साध्वी विशुद्धि माला व श्राविका दीया दोशी (16) शामिल हैं। दोनों ईडर से विहार करती हुई वडाली की ओर जा रही थीं। श्राविका का अंतिम संस्कार ईडर में ही कर दिया गया। वह वडाली निवासी सचिन दोशी की पुत्री थी और साध्वी विशुद्धि माला के साथ ही विहार करती थीं।


Comments

comments