श्री नागेश्वर तीर्थ की पुण्यधरा नवनिर्मित श्री सीमंधर स्वामी जिन मंदिर की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 12 मई से।


राजस्थान-मालवा के भाल पर सुशोभित श्री नागेश्वर तीर्थ की पुण्यधरा पर श्री जिनकुशलसूरि दादावाड़ी के पवित्र प्रागंण में नवनिर्मित श्री सीमंधर स्वामी जिन मंदिर की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव निमित दसान्हिका महोत्सव का आगाज 12 मई 2022 से परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरिश्वरजी म.सा. आदि की पावन निश्रा में एवं गुरुवर्या श्री विजयप्रभाश्रीजी म.सा., परम पूज्या श्री चन्दनबाला श्रीजी म.सा. व परम पूज्या श्री जिनशिशुप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में होगा।

महोत्सव के प्रथम दिन 12 मई को आलोट से नागेश्वर तीर्थ छःरी पालीत संघ का भव्यातिभव्य सामैया, कुम्भ स्थापना, दीपक स्थापना, देवी-देवता पूजन, जल यात्रा विधान, क्षेत्रपाल पूजन, 16 विद्यादेवी पूजन, ज्वारारोपण, वेदिका स्थापना व शालीभद्र भोजन मंडप का उद्घाटन किया जायेगा। महोत्सव के द्वितीय दिवस 13 मई को लघु वीशस्थानक पूजन, भैरव पूजन, नवग्रह पाटला पूजन, नंद्यावर्त पूजन, दशदिक्पाल पूजन, लघु सिद्धचक्र पूजन, अष्टमंगल पूजन आयोजित होगें। महोत्सव के तृतीय दिन 14 मई को च्यवन कल्याणक विधान, माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी, प्रतिष्ठाचार्य, धर्माचार्य की स्थापना, 14 स्वप्न दर्शन, चतुर्थ दिवस को जन्म कल्याणक विधान, 56 दिक्कुमारियों द्वारा सूतिकर्म, इंद्रासन कंपायमान, हरिणगमेषी देव द्वारा सुघोषा घंटनाद, इंद्रो द्वारा मेरूपर्वत पर 250 अभिषेक, श्री नाकोड़ा भैरव महापूजन, 18 अभिषेक विधान, पंचम दिवस 16 मई को प्रियवंदा दासी द्वारा जन्म बधाई, भुआ-भुरोसा का आगमन, प्रभु का नामकरण, पालना झूलाना, पाठशालागमन, अठारह अभिषेक पूजन, चैत्य अभिषेक, जिनबिम्ब, गुरू बिम्ब, देव-देवी परिकर, ध्वजदंड, कलश अभिषेक षष्ठम दिवस प्रभु सगाई रस्म, मामा-मामी द्वारा मामेरा, प्रभु की बारात प्रस्थान, लग्न फेरा, बारात विदाई, राज पंडित द्वारा राज्याभिषेक, बहन द्वारा राजतिलक, नवलोकातिंक देवों द्वारा विनंती आदि विधान, रत्नत्रय पूजन, प.पू. साध्वी श्री सुज्येष्ठाश्रीजी म.सा., सुव्रता श्रीजी म.सा. के 36वें दीक्षा दिवस अभिवंदना, सप्तम दिवस माता-पिता द्वारा दीक्षा की आज्ञा प्रदान, बहन द्वारा दीक्षा की शुभकामना, कुल महतरा द्वारा दीक्षा की शुभाशीष का मंचन किया जायेगा।

मुमुक्षु साक्षी कांकरिया व मुमुक्षु दर्शना तातेड़ का अभिनंदन कार्यक्रम, गांव सांझी, मेहंदी वितरण, उवसग्गहरं महापूजन, अष्टम दिवस 19 मई को भव्य रथयात्रा जिसमें विविध बैंड, हाथी, घोड़ें, पालकी के साथ भव्य वरघोड़ा, परमात्मा का दीक्षा कल्याणक विधान, केश लुंचन, प्रभु का प्रथम विहार आदि का मंचन, नवपद पूजन,, मध्य रात्रि में अंजनशलाका अधिवासना, केवलज्ञान कल्याणक विधान, प्रथम देशना, निर्वाण कल्याणक विधान, 108 अभिषेक का आयोजन होगा। नवम दिवस 20 मई को प्रातःशुभ मुहूर्त में माणक स्तंभ आरोपण, तोरण विधान, तत्पश्चात् मंगल मुहुर्त में श्री जिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. के वरद् हस्ते एवं चतुर्विध संघ की साक्षी में ओम पुण्याहं पुण्याहं ओम प्रियंताम प्रियंताम के उद्घोष की गुंज से प्रभावकारी जिनबिम्बों आदि की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी।

महोत्सव के अंतिम दिन 21 मई को प्रातः मंगल मुहूर्त में द्वारोद्घाटन एवं तत्पश्चात् सत्रहभेदी पूजा, दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा के आयोजन के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहूति होगी। महोत्सव का विधिविधान अरविंदभाई चौरड़िया इन्दौर द्वारा किया जायेगा। दस दिवसीय इस कार्यक्रम में रात्रि में कुमारी आकांक्षा-अनुषा चौरड़िया, भोपाल, इंडियन आइडल फेम सिंगर महेश मनराजा, जैन नृत्यकार गजेन्द्रपुरी, उड़ीसा, सदाबहार गायक ऋषभ रंगीला, सोनी टीवी ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज परफार्मेंन्स एक जन्मयो राजदुलारो, गु्रप डांस, संगीत रत्न गायक राजीव विजयवर्गीय, जी टीवी डान्स इंडिया फेम कमलेश पटेल, मुम्बई, जैन संगीत सम्राट नरेन्द्र वाणीगोता निराला, इंदौर के मशहुर गायक लवेश बुरड़, मदन परमार, करन जैन, भव्य जैन द्वारा भजनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और वहीं आगामी 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान सीमंधर स्वामी भगवान की भव्य अति भव्य अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा की कड़ी में आन,बान शान और जैन संस्कृति तथा धर्म की श्रीवृद्धि होगी। दस दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में दिन प्रति दिन कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ प्रभु भक्ति व साधर्मिक भक्ति को लेकर नवकारसियों का आयोजन होगा। वहीं प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दादावाड़ी परिसर को नव-दुल्हन की तरह सजाया गया हैं जिसमें महोत्सव स्थल पर विशालकाय टेन्ट, अस्थाई आवास, भोजन व्यवस्था, स्वागत-द्वार आदि को फूलों एवं आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभु भक्त पधारेगे। महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। प्रतिष्ठा महोत्सव में देश भर से हजारों श्रद्धालु, गुरूभक्त, तीर्थभक्त, उधोगपति, राजनेता, कई संघो के पदाधिकारी आदि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

— चन्द्रप्रकाश छाजेड़


Comments

comments