Home Jain News बच्चों को धर्म और समाज से जोड़े रखने हेतु शुरू की गई जैन संस्कार वाटिका

बच्चों को धर्म और समाज से जोड़े रखने हेतु शुरू की गई जैन संस्कार वाटिका

0

राजस्थान राज्य के जोधपुर नगर में 7 गुरोंके तालाब स्थित श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में पाश्र्व कुंवर जैन संस्कार वाटिका का शुभारम्भ रविवार प्रात: गुरू वंदना के साथ हुआ। मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश चौपड़ा ने बताया कि नगर में जैन धार्मिक शिविर का आयोजन जैन बच्चों के अलावा अजैन बच्चों को भी धर्म से संबंधित शिक्षा दी। जैन संस्कार वाटिका में सुबे 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे तक बच्चों को जैन समाज के संस्कार और धर्म से संबंधित शिक्षा दी गयी। उन्होंने बताया कि आज के बच्चे धर्म और समाज से अलग होते जा रहे हैं। इसलिए उनको धर्म और समाज से जोड़े रखने के लिए उक्त संस्कार वाटिका का आयोजन किया गया। शित्तिर में जैन मंदिर के अध्यक्ष सुनील चोरडिया, सचिव कांतिलाल लोढ़ा सहित कार्यकाणिणी के सदस्य मौजूद थे।


Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here