गुना जिले के धरनावद से भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्ति, अन्य कीमती सामान सहित तिजोरी चोरी


मध्य प्रदेश राज्य के गुना जिले के धरनावदा स्थित श्री आदिनाथ जैन मंदिर से अति प्राचीन पंचम काल की मूर्तियों, चांदी के छत्र, चमर और थालियों सहित मंदिर की तिजोरी से लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी की सूचना है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात कुछ चोर मंदिर में प्रवेश कर गये और पुजारी को धोती से बांधकर छत पर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने ईटों की मुंढ़ेरी बनाकर आंगन के जाल को ऊपर उठाकर मंदिर जी में प्रवेश किया। मंदिर जी में स्थापित बेशकीमती पंचम काल की मूर्तियों सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। बताया जाता है कि मंदिर से अष्टधातु की पंचमकाल की भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा समेत 15 चांदी के छत्र, 4 थालियां और एक चमर भी चोर अपने साथ ले गये। मंदिर की तिजोरी मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर उठाकर उसे तोड़कर खोली गयी, जिसमें से लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद भी चोर अपने साथ ले गये।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535