जैन समाज ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौपा ज्ञापन
दिनांक 22 जुलाई को जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल श्री राकेश जैन (टुडे टी) के नेतृत्व में लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी से मिला और उन्हें जैन संत कामकुमार नंदी जी की हत्या के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया गया। साथ ही अतिशय क्षेत्र बरनावा में भगवान श्री 1008 चंद्रप्रभ जी, बड़ौत चतुर्मांस कर रहे चतुर्थ कालीन चर्या के पालक आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन करने का आग्रह किया गया।
उन्होंने आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।
Comments
comments
अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके।
इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं।
आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535