परम पूज्य प्रथम पट्टाचार्य श्री वीरसागर जी महाराज का 147 वाॅ अवतरण दिवस 3 जुलाई को मनाया जायेगा


जयपुर। चारित्रचक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शान्तिसागर जी महाराज की परम्परा के प्रथम पट्टाचार्य श्री वीर सागर जी महाराज का 147 वाॅ अवतरण दिवस आषाढ शुक्ला पूर्णिमा 3 जुलाई को विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। यह आयोजन अयोध्या में पूज्य माताजी के संघ सान्निध्य सानंद सम्पन्न होगा।

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि देश की सर्वोच्च साध्वी , आर्यिका शिरोमणी , गणिनी प्रमुख परमपूज्य श्री ज्ञानमती माताजी के दीक्षागुरू आचार्य श्री वीरसागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण व समाधी स्थल श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी खानियां जयपुर है ।

पूज्य माताजी की पावन प्रेरणा है कि आचार्य श्री वीरसागर जी महाराज का 147 वाॅ अवतरण( जन्म) दिवस 3 जुलाई को विशेषरूप से जयपुर में, खानियाँ जी में एवं देशभर के जिनमंदिरों में मनाया जाये, अतः सभी मंदिरों के पदाधिकारीगण इस दिवस को मनाने में अपना उत्साह दिखाकर समाज को लाभान्वित करें।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535