पारसनाथ स्टेशन पर ट्रेनों का पुनः ठहराव आरम्भ


विगत लगभग 2-3 वर्षों से पारसनाथ स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बन्द कर देने से सम्मेद शिखर जी की यात्रा करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुम्बई, विश्व जैन संगठन सहित कुछ संस्थाओं द्वारा इस सम्बंध में रेल विभाग का ध्यान आकर्षित किया गया। प्रयास रंग लाया और यह स्टापेज पुनः प्रारम्भ हो गए हैं।

— Sachin Jain


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535